आखिर देश में कब तक ये मौत का खिलवाड़ चलता रहेगा।। क्या एमसीडी के सारे कार्य ऐसे ही होते रहेंगे कौन है इसका जिम्मेदार 😡
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर राव आईएएस एकेडमी में शनिवार रात की दर्दनाक घटना सामने आई। बताया जा रहा है बारिश का पानी बेसमेंट में भरने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। स्टूडेंट ने बताया पानी की बहाव से यह सब हुआ 2-3मीटर के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट तक पानी भर गया था। रस्सियों को फेंक कर बच्चों के बाहर निकल गया। और कई बच्चे काफी घंटों तक पानी में फंसे रहे। पानी इतना गंदा था की अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था आखिर बच्चों को कैसे निकाला जाए। लगातार कोशिशें के बाद बच्चों को निकाला गया। एक स्टूडेंट ने बताया पहले भी पानी की वजह से बेसमेंट में पानी भर चुका था लेकिन उसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं दिया गया।।। आख़िर कोन है इसका जिम्मेवार।।।सिस्टम सही ना होने की वजह से 3 बच्चों की जान गई।