आज की ताजा खबर गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान हादसा हो गया।इस खबर ने पूरे देश को हिला दिया है।हर कोई हैरान है।विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के लिए यह खबर किसी हादसे हादसे से कम नहीं है। देश भर के लोग इस हादसे के बारे में सुनकर दुख और गहरी चिंता में है।लंदन जा रही एयर इंडिया की और फ्लाइट क्रेश में 242 लोग सवार थे जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे। ये हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुआ ।इस बड़े हादसे में दो यात्री भगवान की मेहर से जिंदा बच गए।उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।अहमदाबाद में लंदन के लिए लिए उड़ा एयर इंडिया का प्लेन चंद मिंटो में तहस नहस हो गया।ये घटना जितनी सुनने में दर्दनाक है देखने में भी उतनी ही दर्दनाक है सभी का दिल दहल गया है। आखिर इसका जिम्मेवार कौन हैl मृतक व्यक्तियों को भगवान अपने चरणों में जगह दे।
और उनके परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति दें
Nss news Anita Singh