



India vs England 1st ODI Highlights: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इसे भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में जीता। 249 रनों के लक्ष्य को भारत ने 40 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज करके भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। हालांकि, टीम 248 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक जड़े, जबकि भारत के लिए 3-3 विकेट रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने चटकाए। भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। 87 रन बनाने वाले गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।