NSS NEWS – इटावा में कथावाचक की पिटाई के मामले में जहां एक तरफ सियासत शुरू हो चुकी है,वहीं धर्माचार्य, शंकराचार्य के साथ-साथ काशी के संत समाज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच करने की अपील की है. उनका कहना है कि इसकी आड़ में प्रदेश को जलाने की साजिश रही, वहीं जिन लोगों ने भी संविधान का उल्लंघन किया है उन्हें कड़ी सजा देने की भी मांग की है.
इस मामले में यादव समाज के कथावाचकों के साथ मारपीट की गई जिसमें यादव जाति के भागवताचार्य व्यास मुकुट मणि और उनके सहायक संत कुमार यादव की पिटाई और उनकी चोटी काटकर अपमान किया गया है. जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.।
