नई दिल्ली मोहन गार्डन ओके मॉडल स्कूल और माल्यार्थ फाउंडेशन में कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ओके मॉडल स्कूल के अध्यक्ष योगी ओमकार पुंडीर भी उपस्थित रहे साथ ही सभी कवियों ने इस सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर अपने-अपने भाव प्रकट किए साथ ही यहां के प्रिंसिपल डॉ निर्मल, रवि कुमार ,उनके साथ स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं।। और स्कूल के बच्चों ने मिलकर कारगिल शहीदी दिवस को बहुत ही शानदार रूप दिया। और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई। देश उन शहीदों को हमेशा याद रखेगा। साथ ही इस उपलक्ष में सभी आए गणमान्य कवियों को तथा सम्मानित व्यक्तियों को बुकों और ट्रॉफियों से सम्मानित किया।
NSS NEWS से अनीता सिंह की खास रिपोर्ट