–अवैध निर्माण करके अपनी मेहनत की कमाई ना करें बर्बाद ।
सोनीपत, 17 मार्च ।
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया की सोमवार को जिला नगर योजनाकार सोनीपत की एनफोर्समेंट टीम द्वारा गांव गुड्डा में नगर की राजस्व संपदा में 12 एकड़ भूमि में 150 डी.पी.सी.,कच्चा रास्ता, बिजली के खंबे, निर्माणाधीन मकान व चारदीवारी बनाकर अवैध कॉलोनियों को जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई है ।
उक्त अवैध कॉलोनी/निर्माण च्तवचमतजल क्मंसमत के द्वारा विकसित की जा रही थी। यह प्रॉपर्टी डीलर अवैध कॉलोनी काटकर उसमें प्लांट बेचते हैं। इसलिए इन प्रॉपर्टी डीलरों से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोक्त न करें व ऐसे डीलरों से सावधान रहें।
विभाग द्वारा आजकल भू माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कॉलोनी में प्लाट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर में पनप रही अवैध कॉलोनी में निर्माण को शुरुआती दौर में धवस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है । तोड़फोड़ की कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं एनफोर्समेंट स्टाफ व पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई ।
अत: कोई भी निर्माण करने से पहले सरकार से नियम अनुसार अनुमति ले अवैध निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है । इस बारे में विस्तृत जानकारी हेतु जिला नगर योजना कार्यालय सोनीपत ,प्रथम तल एचएसवीपी कांपलेक्स, सेक्टर 15, सोनीपत में संपर्क करें ।