



जगदीशपुर झुण्डपुर यमुना नदी घाट से रेट चोरी करते पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्राली -उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
सोनीपत, 17 मार्च । जिला उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन को पूर्णतया बंद करने के लिए रविवार देर रात थाना राई पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा देर रात्रि में रेत से भरे एक ट्रेक्टर -ट्राली को पलिस थाना राई में लाकर खनिज अधिनियम 1957, हरियाणा राज्य खनन नियम 2012 के अंतर्गत व राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों की अनुपालना में सीज कर दिया गया । जिसको जुर्माना भरवाने के उपरांत ही छोड़ा जाएगा । जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सक्ती बरती जा रही है जो भविष्य में भी जारी रहेगी ।