जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय की ओर से एक दिवसीय राज्य स्तरीय  कार्यशाला का आयोजन, कार्यक्रम में कुल 15 डायट के व्याख्याता ने भाग लिए…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता :-संदीप विश्वकर्मा

 

जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय की ओर से एक दिवसीय राज्य स्तरीय  कार्यशाला का आयोजन, कार्यक्रम में कुल 15 डायट के व्याख्याता ने भाग लिए…

 

बिहार/ लखीसराय :- जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय  कार्यशाला आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के  डायट से एक एक व्यख्याता ने कार्यशाला में भाग लिए। जिसमे कुल 15 डायट के व्यख्याता ने भाग लिए। कार्यशाला का शुभारंभ  प्राचार्या डॉक्टर वंदना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया,

 

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ मधु सिंह [(HOD)M. ED डिपार्टमेंट  सेंट जेवियर्स   कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,पटना ] एवं डॉ सुशील कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर [(HOD)B. ED डिपार्टमेंट  सेंट जेवियर्स   कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पटना ] नें  सभी व्याख्याता को टूल्स कंस्ट्रक्शन के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया। अन्य जानकारी संकाय सदस्यों के द्वारा दिया गया, साथ ही सभी के बीच “समूह कार्य” के  द्वारा  शिक्षकों को बुनियाद 2 मॉडल को बेहतर बनाने के लिए एवं उचित प्रभावशीलता को जाँचने के लिए एक मानकीकृत टूल  भी बनवाया गया। कार्यशाला मे उपस्थित मधिनिका कुमारी स्मीता कुमारी, रतन मण्डल, अर्जुन पासवान, सरोज कुमार, विश्वजीत सिंह, रविंदर कुमार, मो वासिक, मुकेश कुमार(IPEL), प्रगति प्रलवी, मधुमिता, सुषमा कुमारी,आदि सभी प्रतिभागियों को  डायट लखीसराय के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक व्यख्याता सुश्री स्मृति राज  एवं राजेश कुमार के निरीक्षण मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम मे प्रशिक्षु नंदन पाण्डेय, कन्हैया कुमार, रवि प्रकाश, राकेश कुमार,सुधांसु कुमार, मनीष कुमार शर्मा,सन्नी कुमारी,रिया सिन्हा, छोटी कुमारी ,प्रीति कुमारी,अमीषा कुमारी सुबोर्ना मुख़र्जी , शालिनी कुमारी ,दीपा पासवान , संदीप कु विश्वकर्मा ,जयनारायण,हर्षिद, राजन,बलराम,बिजय, शिबू, आदि का तत्पर रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]