डीएलएसए द्वारा 19 मार्च से जिला में शुरू किए जाएंगे जागरूकता कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डीएलएसए द्वारा 19 मार्च से जिला में शुरू किए जाएंगे जागरूकता कैंप
-कैंपों में महिलाओं के अधिकारों, नालसा हैल्प लाईन नंबर 15100 तथा लोक अदालत सहित विभिन्न योजाओं के प्रति किया जाएगा का जागरूक

सोनीपत, 18 मार्च। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण(डीएलएसए) के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि डीएलएसए द्वारा 19 मार्च से जिला में जागरूकता कैंप शुरू किए जा रहे है। इन कैंपों में महिलाओं को उनके अधिकारों, पोक्सो एक्त, नालसा हैल्प लाईन नंबर 15100 तथा लोक अदालत के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 19 मार्च से 22 मार्च व 25 मार्च को यह कैंप गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 19 मार्च को यह कैंप गांव खिजरपुर जट स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में, 21 मार्च को गांव कुमासपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में, 24 मार्च को गांव न्यात तथा गांव सिटावली स्थित राजकीय हाई स्कूल तथा 26 मार्च को गांव रोलद लतीफपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कैंप आयोजित किया जाएगा।
————–

संवाददाता सुनील कुमार
सोनीपत हरियाणा

Leave a Comment

[democracy id="1"]