दर्दनाक हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ भगदड़ की वजह से भयानक हादसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दर्दनाक हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ भगदड़ की वजह से भयानक हादसा
इस हादसे में 18 से 20 लोगों की मौत हो गई शनिवार रात को हुई घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं।और कई लोग घायल भी हो गए। प्रशासन की ऐसी लापरवाही देखिए उस वक्त रेलवे स्टेशन पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं मौजूद था। सुरक्षा वाली कोई बात ही नहीं थी। प्रशाशन आम जनता के साथ ऐसी लापरवाही क्यों कर रहा है।हादसे के बाद घायल यात्री मदद के लिए इधर उधर भटक रहे थे।काफी लोग दर्द से चीख रहे थे
छोटे छोटे बच्चों को चोट आई मगर कोई सुविधा ही नहीं थी। अफरा तफरी का माहौल बन चुका था।सब अपनों की जान बचाने में भागम भाग में लगे थे।इसका जिम्मेवार कौन है।बड़े अधिकारियों या प्रशाशन के दुख बयां करने से जिनकी मौत हो चुकी हैं वापस आ जाएंगे है कोई जवाब।ये हंगामा, मौत का खेल बंद करो और जनता को सुख से जीने दो। ऐसी घटना से प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए
अनीता सिंह रिपोर्टर nss news

Leave a Comment

[democracy id="1"]