दिनांक 24.02 2024 को रात्रि समय में श्री राधेश्याम उनि थानाधिकारी थाना मूण्डवा मय टीम द्वारा अम्बुजा सीमेन्ट फैक्टरी के सामने दादू दयाल मार्केट मूण्डवा के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट्टा खेलते हुए आरोपीयान सिकन्दर, उसव अली उर्फ युसुफ, राहुल, श्रवण, अलादीन, अजीज, गणपतराम, इमरत, अजय एवं दीपक को गिरफ्तार कर छक्का दाना व 50.100/- रूपये की जुआ राशि जब्त की गई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिनांक 24.02 2024 को रात्रि समय में श्री राधेश्याम उनि थानाधिकारी थाना मूण्डवा मय टीम द्वारा अम्बुजा सीमेन्ट फैक्टरी के सामने दादू दयाल मार्केट मूण्डवा के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ सट्टा खेलते हुए आरोपीयान सिकन्दर, उसव अली उर्फ युसुफ, राहुल, श्रवण, अलादीन, अजीज, गणपतराम, इमरत, अजय एवं दीपक को गिरफ्तार कर छक्का दाना व 50.100/- रूपये की जुआ राशि जब्त की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1. सिकन्दर उम्र 34 मूण्डवा।

2. उसव अली उम्र 30 मूण्डवा।

3. राहुल पुत्र राजेन्द्र ब्राहमण उम्र 25 साल निवासी कुचेरा

4. श्रवण पुत्र राजूराम उम्र 26 मूण्डवा।
5. अलादीन पुत्र आसान उम्र 27 मूण्डवा।

6. अजीज पुत्र इसाक जाति तेली मूण्डवा ।

7. गणपतराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 35मूण्डवा।

8. इमरत पुत्र हडमान जाति ब्राहमण उम्र 25 मूण्डवा।

9. अजय पुत्र मनीष उम्र 28 सामूण्डवा।
10. दीपक पुत्र नारायण मूण्डवा

Leave a Comment

[democracy id="1"]