आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है की नव सिद्धि संकल्प सच की लड़ाई लड़ रहा है सच के साथ चल रहा है। आपके साथ चल रहा है। और नव सिद्धि संकल्प जो कि ट्रस्ट भी है हमारे ऑफिस में एक समस्या आई जिसको हमारी टीम ने मिलकर खत्म करी। पति का नाम रूप किशोर इनकी दो पत्नियां है। जिनका नाम अंगूरी और आशा है। कुछ दिनों से आपस में काफी लड़ाइयां हो रही थी।। लड़ाई काफी हद तक बढ़ चुकी थी। यूं कहां जाए कि घर टूटने ही वाला था। और घर टूटने से पहले खबर हमारे पास आई। हमने घरवालों को ऑफिस में बुलाया और हमने बहुत नर्मी से इस समस्या को सॉल्व किया। समस्या खत्म होने के बाद यह लोग काफी खुश थे और खुशी-खुशी अपने घर गए।। हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हम इस काबिल बने कि किसी का घर बसा सके।। ऐसे ही आप लोगों के पास भी कोई समस्या हो रही हो हमसे जरूर संपर्क करें।
121 नव सिद्धि संकल्प ट्रस्ट मोहन गार्डन सैनिक विहार 110059