ब्रेकिंग न्यूज।
जिला डेस्क।
आकांक्षी जिला में चोटी पर विराजमान हुआ जमुई, पूरे देश में ओवर ऑल रहा अव्वल।
देश में आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रगति पर है। देश के नामित 112 जिलों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य चयनित जिलों को प्रभावी ढंग से शीघ्र विकसित करना है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जमुई जिला नक्सल प्रभावित जिला के रूप में जाना जाता है। इस जिला का विकास अन्य जिलों की तरह हो पाया है। जमुई जिला का कलेक्टर बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता नक्सली क्षेत्र का तेजी से विकास करना रहा है। मैं इस उद्देश्य को लेकर लगातार नक्सली प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करता रहा हूं, जिससे वहां के लोगों तक सरकार की मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने में बहुत मदद मिली है।
अंकित करने वाली बात यह है कि नीति आयोग हर महीने डेल्टा रैंकिंग के जरिए आकांक्षी जिला के हर विभागों के कार्यों की समीक्षा करता है। जनवरी महीने में जमुई जिला आकांक्षी जिला कार्यक्रम में पूरे देश में “ओवर ऑल” अव्वल रहा है।
नव सिद्धि संकल्प न्यूज
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार