लोकसभा आम चुनाव 2024*
*अंतिम प्रशिक्षण पश्चात रवाना हुए मतदान दल,*
*मेड़ता एवं डेगाना विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक होगा मतदान*
*राजसमंद संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान*
नागौर, जिले में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के तहत मेड़ता व डेगाना विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होना है। इसी क्रम में गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय मेड़ता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए गठित मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अंतिम प्रशिक्षण पश्चात मतदान दलों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने निर्देश के साथ अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि मतदान कार्मिकों से रूबरू होकर उनकों उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जांच करके रवानगी करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पादित करवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य सभी कार्मिक सतर्कतापूर्वक करे, किसी तरह की कौताही नहीं बरते।
अंतिम प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चुनाव संबंधी बारीकियों का भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आशंकाओं का समाधान करने के पश्चात प्रस्थान करने को कहा, ताकि चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के दौरान कोई कठिनाई ना हो। मतदान दिवस पर मतदान शुरू होने से समाप्ति तक निर्वाचन कार्य प्रक्रिया में बीयू सीयू वीवीपेट मोकपोल की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान के रवाना होने और वापसी के दौरान किसी भी स्थान पर अनावश्यक नही रूकने की हिदायत दी गई।
रिपोर्टर सैयद अख्तर अली नागौर राजस्थान