परीक्षा केंद्रों के निकट बाजार बंद कराने पर DM और ASP से मिलकर व्यापार मंडल ने जताया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*परीक्षा केंद्रों के निकट बाजार बंद कराने पर DM और ASP से मिलकर व्यापार मंडल ने जताया विरोध*

*शासनादेश का पालन करने हेतु कहा व्यापारियों ने*

*दोनों अधिकारियों ने शासनादेश के अनुरूप स्टेशनरी और फोटोस्टेट के अतिरिक्त सभी दुकानें खोलने पर दी सहमति*

अभी हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस पास की सभी दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करा देने के विरोध में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी और युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी पीलीभीत संजय सिंह से मिला और उनके समक्ष इससे व्यापारियों और आम जनता हुई दिक्कतों को उठाया। जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि आगे बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और ये परीक्षाएं तो कई दिन चलती हैं यदि इस तरह परीक्षा केंद्रों के आस पास का सारा बाजार बंद करा दिया जाएगा तो पूरे जिले में हजारों व्यापारियों की आजीविका पर गम्भीर संकट बन आएगा। युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस सम्बंध में शासनादेश सिर्फ परीक्षा केंद्रों के आस पास की फोटोस्टेट और स्टेशनरी की दुकानों को बंद रखने का है जिसका पालन पीलीभीत जिले में भी किया जाना चाहिए। और सिर्फ परीक्षा शुरू होने और खत्म होने के समय पर ही मुख्य मार्गों को बंद करना चाहिए जिससे शेष समय मुख्य मार्गों पर यातायात यथावत चलता रहे और जन सामान्य को कम से कम असुविधा हो। युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले भी इसी प्रकार की समस्या आयी थी तब भी तत्कालीन जिलाधिकारी पीलीभीत पुलिकत खरे ने शासनादेश का अवलोकन कर स्टेशनरी और फोटोस्टेट की दुकानों को छोड़कर परीक्षा केंद्रों के आस पास की अन्य सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दे दी थी उसी प्रकार अभी भी शासनादेश का पालन होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बहुत गम्भीरता से पूरा विषय सुनते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शासनादेश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसके पश्चात शिष्ट मण्डल ने अपर पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा डिग्री कॉलेज रोड पर हर प्रकार की दुकानों को बंद करा दिए जाने का मामला उठाया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने उसी समय कोतवाल सुनगढ़ी को आगे से सिर्फ फोटोस्टेट और स्टेशनरी की दुकानों के अतिरिक्त किसी भी दुकान को परीक्षा केंद्र के पास बन्द ना कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिष्ट मण्डल से आग्रह किया कि वे दुकानदारों को जागरूक करें कि परीक्षा के दौरान दुकानों पर भीड़ भाड़ न लगने दें। लघु उद्योग रेहड़ी पटरी जिलाध्यक्ष नंद किशोर कश्यप ने अपर पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे भीड़ नहीं लगने देंगे इस हेतु उनसे आग्रह किया जाएगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल ने सहयोग हेतु जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक का आभार प्रकट किया। शिष्टमंडल में पीलीभीत जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, युवा जिलाध्यक्ष शैली शर्मा, मझोला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, लघु उद्योग जिलाध्यक्ष नन्द किशोर कश्यप, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, मझोला नगर महामंत्री सलीम इदरीसी, नगर उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गोले, रणवीर पाठक, बंटी, राहुल राठौर, महेश मौर्या, नितिन शुक्ला, बाबूराम कश्यप समेत कई व्यापारी सम्मिलित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]