निर्देशक सावन वर्मा के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने दी बधाई
मुंबई : हिंदी ,भोजपुरी ,छत्तीसगढ़ी ,राजस्थानी ,गुजराती ,मराठी आदि फिल्मों के निर्देशक सावन वर्मा का विगत दस फरवरी को जन्मदिन था।जिसके उपलक्ष में उनके प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। जिसके लिए निर्देशक सावन वर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया एवं कहा कि उनके प्रशंसकों ने उनके जन्मदिन को खास बना दिया और ढेर सारी बधाइयां मिली।जिससे वह हर्ष महसूस कर रहे हैं।ज्ञात रहे कि उनकी दो भोजपुरी फिल्में जिनका पोस्ट प्रोडक्शन किया जा रहा है, जल्दी ही रिलीज की जाएगी।साथ ही आगामी फिल्मों की तैयारी भी की जा रही हैं। निर्देशक राज वर्मा का कहना है कि जिस प्रकार से उनके प्रशंसक उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें अपना प्यार आशीर्वाद और सम्मान देते हैं। यह बना रहे और उनके फिल्मों में भी दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मिलता रहे।वे दर्शकों के पसंद की फिल्में लेकर आएंगे।जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने का भी काम करेंगे।