प्रधानमंत्री संग्रहालय में नीरा आर्य। नीरा आर्य फिल्म को प्रस्तुत किया है दिल्ली फिल्म डिवीजन (भारत सरकार) और निर्देशक हैं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधानमंत्री संग्रहालय में नीरा आर्य। नीरा आर्य फिल्म को प्रस्तुत किया है दिल्ली फिल्म डिवीजन (भारत सरकार) और निर्देशक हैं सावन वर्मा (वीरांगना नीरा आर्य सम्मान से खेकड़ा बागपत में 26 जनवरी 2025 को सम्मानित)। यह फिल्म आजाद हिंद फौज की पहली महिला जासूस मधु धामा की किताब पर आधारित है। नीरा आर्य का जन्म 5 मार्च 1902 को खेकड़ा बागपत मेरठ उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। उनके अंदर देशभक्ति इतनी टूट कर भरी हुई थी और अटूट थी कि उन्होंने देश की आजादी और देश की सेवा के लिए अपना सुहाग को गोली मार कर अपनी पूरी जिंदगी को दांव पर लगा दी थी। जिसके कारण उन्हें काला पानी की सजा भी हुई थी।जेल से छूटने के बाद नीरा आर्य हैदराबाद में जिंदगी के अंत तक गुमनाम जिंदगी जीते हुए देशभक्ति से जुड़ी रही। 26 जुलाई 1998 को हैदराबाद में उन्होंने देशभक्ति में अटूट प्रेम के साथ जीते हुए भारत मां की इस महान आर्य पुत्री ने अपना अंतिम सांस ली। निर्देशक सावन वर्मा की दो फिल्में एनसीईआरटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के अंतर्गत लेखन कौशल (राइटिंग स्किल ) के तौर पर क्लास 6 में आर्य पुत्री फिल्म और कक्षा 8 में रामप्रसाद बिस्मिल फिल्म पढ़ाई जा रही है।

Leave a Comment