ब्रेकिंग न्यूज।
जिला डेस्क।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा का जायजा लिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा जिले के एस.ए.ई. महाविद्यालय जमुई, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन आदि कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
डीएम ने बताया कि जमुई जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां मैट्रिक की परीक्षा संचालित की जा रही है।
उन्होंने परीक्षा के संचालन पर संतोष जताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा उनकी प्राथमिकता है।
उधर परीक्षा केंद्रों पर संबंधित केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करते नजर आए।
नव सिद्धि संकल्प न्यूज
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार