*भीम आर्मी कर्मचारियों में किया गया फेरबदल जिला अध्यक्ष ए के गौतम द्वारा नए भीम आर्मी पदाधिकारी को नियुक*
खबर है सुल्तानपुर जिला तहसील कादीपुर के अंतर्गत विधानसभा में भीम आर्मी के पुराने कुछ पदा
अधिकारियों को हटा दिया गया और नए भीम आर्मी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एके गौतम द्वारा नए पदाधिकारी रखे गए हैं और पुराने पदाधिकारी को हटा दिया गया । भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एके गौतम ने बताया की हमारे जो पुराने पदाधिकारी थे उसमें से कुछ लोगों को हटा दिया गया क्योंकि ये पदाधिकारी जो थे को न काम करते थे और ना किसी पीड़ित की आवाज उठा पाए थे और उनका फोन लगाने पर वह शहरों में अपना बताते थे इसीलिए हमें ऐसे पदाधिकारी की जरूरत है नही है जिसको ग्रुप हो या फोन करने पर तुरंत पीड़ित के घर उपस्थित नही हो पाते थे और एक संगठन को मजबूत नही कर सकते थे ऐसे पदाधिकारी की कोई जरूरत नहीं है जो अपने समाज को न उठा सके। हमे ऐसे पदाधिकारी की जरूरत है जो अपने समाज को मदद कर सके संगठन को मजबूत कर सके जो भीम आर्मी संगठन को मजबूत बना सके हमारे भीम आर्मी संगठन को ऐसे लोगो की जरूरत है। और आज 1 अप्रैल 2024 को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एके गौतम ने फेरबदल किया है। और उनका नाम इस प्रकार बताया है जो पदार्थ अधिकारी रखे गए हैं उनका नाम नाम है ,जिला सचिव जनपद सुल्तानपुर
सुनील आज़ाद अखण्डनगर ब्लॉक अध्यक्ष शेर बहादुर कादीपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबूराम जी एसपी गौतम विक्रम गौतम तमाम टीम के भीम आर्मी पदाधिकारी उपस्थित रहे।