



????????
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया। ये पेनक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। कल इनका मुंबई में अंतिम संस्कार होगा। भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ???? ओम शांति???? इंसान चला जाता है यह यादें ही हैं जो रह जाती हैं।
दुनिया से ऐसा कुछ कर जाओ। लोगों के आंखों में हमारे लिए आंसू हों हमारी वजह से ना हो।????????????