मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर का भव्य रिसेप्शन समारोह आज पटना के एक लग्जरी होटल में आयोजित किया गया। जैसे कि आप लोग फोटोस में देख पा रहे हैं।खान सर ने मई में बिना किसी को बताए शादी कर ली थी। वो भी चुपचाप। आज 2 जून 2025 को पटना के पनाश बैंक्वेट हॉल में अपने रिसेप्शन का आयोजन किया। खान सर का रिसेप्शन समारोह जोर-शोर से आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल डिजिटल इनविटेशन के बाद इस रिसेप्शन में कई VVIP मेहमानों का जमावड़ा देखा गया
Nss news की तरह से खान सर को उनके शादी की हार्दिक शुभकामनाएं