मोहन गार्डन ओके मॉडल स्कूल में मनाई गई दुगनी खुशी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मोहन गार्डन ओके मॉडल स्कूल में मनाई गई दुगनी खुशी

 

आप के घर मे ट्रॉफी मेडल प्रश्ती पत्र और रिवॉर्ड तब आते है जब आप देश और समाज के लिए कोई उलेखनीय कार्य करते है। तब यह सम्मान के आप हकदार होते है ।

ऐसे ही कार्य शिक्षा और सामाजिक कार्य करने के कारण ओके मॉडल स्कूल के पबंधक डा रवि कुमार जी को अमेरिकन ईस्ट कोस्ट यूनिवरसिटी की तरफ से डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मनानित किया गया है ।

इस मुकाम तक पहुंचने के परिवार की तरफ से मिले संस्कार पालन पोषण के साथ गुरु द्वारा मिला ज्ञान सही राह पर चलने के नियम और सही संगत का चुनाव बहुत अनिवार्य होता है।तब यह मान सम्मान और मुकाम हांसिल होता है ।

इस सफर की इस मंज़िल तक पहुँचने पर डाक्टर रवि कुमार जी को बहुत बहुत बधाई हो जिसके आज वह हकदार है और अपने साथियो के लिए आज एक मार्गदर्शक भी है

Leave a Comment

[democracy id="1"]