तेजस्वी यादव के समस्तीपुर जन विश्वास यात्रा में भाड़े की भीड़ नहीं बल्कि बिहार विकास की भीड़ थी : ललन यादव*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*तेजस्वी यादव के समस्तीपुर जन विश्वास यात्रा में भाड़े की भीड़ नहीं बल्कि बिहार विकास की भीड़ थी : ललन यादव*

रिपोर्ट- निरंजन कुमार, समस्तीपुर

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा के दौरान भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता को जुमला परोसते परोसते देश को हासिये पर खड़ा कर दिया है, जिसे बिहार की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इस खतरनाक हासिये को उखाड़ फेंकने का काम करेगी । तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर के जनसैलाब भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सिर्फ माय पार्टी नहीं है बल्कि बाप पार्टी भी है, जिसमें बहुजन, अगरा,आधी आबादी एवं पिछले पायदान पर बैठे गरीब की पार्टी है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरे हाथों लेते हुए कहा चाचा जी को पलटी मारने की कौन सी बीमारी लग गयी है जो बिहार की जनता अब तक समझ नहीं पा रही है । आखिर चाचा जी को कौन सी खुजली होती रहती है कि बेमतलब पलटी मार में इतिहास खड़ा कर दिए हैं । उन्होंने कहा चाचा पलटी मार के नेतृत्व में बिहार एक ऐसा राज्य बन गया है कि एक ही पंचवर्षीय के अन्दर बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री ने शपथ लिया है तो पांच बार उपमुख्यमंत्री ने शपथग्रहण किया है, जो चाचा पलटी मार के राज्य का इतिहास गवाह रखेगा । उन्होंने कहा बीजेपी अबतक जनहित मुद्दा को छोड़कर मंदीर मस्जिद, जातिधर्म, हिन्दुस्तान पाकिस्तान का राजनीति करते आया है, तो तेजस्वी ने होश सम्भालते ही रोजी रोजगार का राजनीति किया है । तेजस्वी यादव ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि हमनें 2020 के चुनाव में वादा किया था कि राजद की मुख्यमंत्री बनता है तो पहले कलम से बेरोजगारों को 10 लाख की सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे वहीं चाचा नीतीश कुमार कहा करते थे कि तेजस्वी 10 लाख नौकरी वाले को बाप के घर से नौकरी वाले को रुपया देगा । जिसे तेजस्वी ने चाचा के चुनौती को स्वीकार करते हुए महागठबंधन सरकार में हम उपमुख्यमंत्री रहते हुए मात्र 17 महिने के सरकार में उसी थके हुए मुख्यमंत्री नीतीश चाचा जी के हाथों से 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्र देने का काम किया है । उन्होंने कहा तेजस्वी जुमला नहीं परोसता है बल्कि बिहार विकास के काम में विश्वास रखता है । वहीं तेजस्वी यादव के समस्तीपुर आगमन पर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि ये जनसैलाब का भीड़ कोई भाड़े की भीड़ नहीं है बल्कि ये भीड़ तेजस्वी यादव के बिहार विकास की भीड़ है, जो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी जुमला पार्टी को खदेरते हुए, बिहार विकास करने वाले पार्टी इण्डिया गठबंधन को संसद भेजने का काम करेंगे । जिसके लिए बिहार की जनता अब से ही कमर कस चुके हैं । मौके पर पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधानसभा के विधायक तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री सह उजियारपुर विधानसभा के विधायक आलोक मेहता, मोरवा विधानसभा के विधायक रणविजय साहू, समस्तीपुर विधानसभा के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधानसभा के विधायक अजय कुमार, विधान पार्षद कारी सोहेब,हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक एज्या यादव, समस्तीपुर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्द अबू तमीम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी समेत महागठबंधन परिवार के जनसमूह मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]