



गुजरात के बड़ोदरा से आई राममंदिर के लिए 108 फूट लंबी अगरबत्ती को श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या धाम बस स्टैंड पर पूजा अर्चना के बाद अगरबत्ती को प्रज्वलित किया अगरबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात के बिहा भाई बरवाड ने बताया कि 3,610 किलो की अगरबत्ती 44 दिनों तक जलती रहेगी।