*हसनपुर के मरांची उजागर पंचायत में श्रद्धालुओं को पूजित अक्षत देकर राम भक्तों ने दिया अयोध्या चलने का निमंत्रण*
रिपोर्ट – निरंजन कुमार
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के मरांची उजागर पंचायत में गुरुवार को राम भक्तों के द्वारा अयोध्या चलने के निमंत्रण को लेकर राम भक्त श्रद्धालुओं के बीच अयोध्या से आये पूजित अक्षत को जय श्री राम के जयघोष के साथ वितरण किया । मौके पर हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव, होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रामकुमार यादव, मरांची उजागर के पूर्व मुखिया दिनेश साह उर्फ दिना साह, रामचन्द्र महतों, रविन्द्र साह, सज्जन झा, अशोक चौधरी, सुरेन्द्र साह, गौतम आजाद, रामप्रीत ठाकुर आदि सैकड़ों राम भक्त जयघोष करते हुए श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या चलने का किया अपील ।