लखीसराय के गोपालपुर में रोशनी कार्यक्रम के तहत बालिकाओं की शिक्षा को लेकर जागरूकता रैली आयोजित
लखीसराय, 3 जुलाई 2025 — चानन प्रखंड के गोपालपुर गांव में आज “रोशनी” कार्यक्रम के अंतर्गत लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व सामुदायिक लीडर दीपा पासवान ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दसवीं के बाद बालिकाओं के स्कूल छोड़ने (ड्रॉपआउट) की संख्या को कम करना था।
रैली के दौरान पूरे गांव का भ्रमण किया गया। पोस्टर और संदेशों के माध्यम से किशोरियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही, एक विशेष रोस्टर दिखाकर लड़कियों को स्कूल जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभिभावकों से संवाद करते हुए उन्हें बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया।
इस आयोजन में कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बुलबुल कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, अनिशा कुमारी, मनीषा कुमारी, धीरज कुमार, नीरज कुमार, सत्रोहन कुमार, और अभिषेक कुमार जैसे युवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह प्रयास गांव में बेटियों की शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।