विधायक पवन खरखोदा व मेयर राजीव जैन ने किया लिवान गांव में शिविर लाइन का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विधायक पवन खरखोदा व मेयर राजीव जैन ने किया लिवान गांव में सीवर लाइन का शुभारंभ
-एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बिछाई गई है सीवर लाइन
-राई गांव के लिए बिछाई जा रही अतिरिक्त सीवर लाइन के कार्य का भी किया निरीक्षण
सोनीपत 17 मार्च। खरखोदा से विधायक पवन खरखोदा व मेयर राजीव जैन ने लीवान गांव में एक करोड़ 22 लख रुपए की लागत से तैयार की गई सीवर लाइन का शुभारंभ किया। विधायक पवन खरखोदा ने कहा कि सीवर की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान किया जा रहा है। इस सीवर लाइन के शुरू होने से गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। गॉव में पानी की निकासी अच्छी तरह से होगी व गंदगी खत्म होगीं।  उन्होंने कहा कि खरखोदा हलके के सभी गांवो के विकास के लिए वह इस तरह से लगातार कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर राजीव जैन ने कहा कि यह सीवर लाइन एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनी है सीवर लाइन गांव के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान उन्होंने राई व लिवान गांव में जल निकासी के लिए तैयार की जा रही 17 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाली सीवर लाइन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस सीवर लाइन के शुरू होने से राई व लिवान गांव में लंबे समय से हो रही गंदे पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यह सीवर लाइन सीधे राठधाना एसटीपी से जोड़ी जाएगी ताकि इस बरसाती गंदे पानी को ट्रीट कर आगे प्रयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ राई से पार्षद पुनीत त्यागी भी मौजूद थे

संवाददाता सुनील कुमार
सोनीपत, हरियाणा

Leave a Comment

[democracy id="1"]