विनेश फोगाट ओवरवेट की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई
विनेश फोगाट का वजन बुधवार उनकी तय कैटागिरी 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकला तभी ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए आयोग्य के घोषित कर दिया। अब विनेश फोगाट बुधवार रात होने वाला 50 किलो कैटागिरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेगी। कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। ओलंपिक से बाहर करते ही विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएम मोदी ने पोस्ट के जरिए दिनेश फोगाट को होंसला बढ़ाते हुए कहा के आप चैंपियनो की चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो। हर भारतीय के लिए प्रेरणा। कई लोगों ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया जैसे नेताओं ने खिलाड़ियों ने बॉलीवुड के हस्तियों ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया 100 ग्राम के वजन ने विनेश फोगाट का ओलंपिक से मेडल 🏅 का सपना टूट गया