



सत्संग बन गया लोगों की तबाही ???????????? आखिर कौन है इसका जिम्मेवार।।।।। इसकी भरपाई तो सारा पुलिस प्रशासन भी नहीं कर सकता
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदरारूऊ क्षेत्र में मंगलवार को सत्संग में प्रवचन सुनने आए लोगों के साथ जो हुआ भगवान ना करे किसी फैमिली के साथ हो।। इन लोगों को क्या पता था क्या होने वाला है।
इस सत्संग में प्रवचन सुनने के लिए लाखों लोग आए और अफरा तफरी में काफी लोगों की मौत हो गई।।। लाशों के ढेर लग गए। इस हादसे में कई लोगों के घर उजड़ गए।। एक दूसरे से लोग अनाथ हो गए।।अब यहां दहशत का माहौल बन चुका है।।। ऐसे सत्संग का क्या फायदा जिन्होंने अपनी फैमिली को खो दिया। कहीं भी अगर सत्संग होता है तो प्रशासन को पूरी तैयारी पहले से ही करनी होती है आखिर इस सत्संग में ऐसा क्यों नहीं किया गया।।। प्रशासन अगर इतनी लापरवाह होगी तो देश कैसे चलेगा।।। इस हादसे का कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन भी जिम्मेवार है।।।।