सभी देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। यह दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-आराधना के लिए समर्पित होता है। इसके साथ ही कलश स्थापना, ज्वारे बोने और अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के लिए भी नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि शुभ मानी जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही करवा चौथ और दीपावली समेत प्रमुख त्याहोरों का भी सीजन आ जाता है। नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा के मंदिर और पूजा पंडालों की भव्य सजावट हो चुकी है। नवरात्रि के दौरान विभिन्न मंदिरों में नौ दिनों तक सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा की जाती है। नवरात्रि के खास मौके पर आप भी फैमिली और फ्रेंड्स को शारदीय नवरात्रि की खास संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं।