साथीयों आज का दिन ना भूलने वाला दिन है।मेरा रंग दे बसंती चोला यह सिर्फ एक गीत ही नहीं है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

साथीयों आज का दिन ना भूलने वाला दिन है।मेरा रंग दे बसंती चोला यह सिर्फ एक गीत ही नहीं है बल्कि देशभक्ति का वो जोश का गीत है जो हर हिंदुस्तानी के दिल में रहता हैं।आज 23 मार्च 1931को भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु ने हंसते हंसते देश के लिए अपने प्राणों को बलिदाल दे दिया।आज का दिन उन वीरों की याद दिलाता है।

ऐसे वीरों को शत शत नमन🙏

Leave a Comment

[democracy id="1"]