सुपात्र वोटरों को जगाने के लिए चला मतदाता जागरूकता रथ, डीडीसी ने दिखाई झंडी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन जिले के हर मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है। ईसीआई के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने समाहरणालय परिसर से 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र, 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के सभी 970 मतदान केंद्रों के लोकेशन पर जाकर सुपात्र वोटरों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की विस्तार से जानकारी देगा, और उनका क्षमतावर्धन करेगा। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मेनका कुमारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। नव सिद्धि संकल्प न्यूज जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय जमुई बिहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुपात्र वोटरों को जगाने के लिए चला मतदाता जागरूकता रथ, डीडीसी ने दिखाई झंडी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन जिले के हर मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है। ईसीआई के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने समाहरणालय परिसर से 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र, 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के सभी 970 मतदान केंद्रों के लोकेशन पर जाकर सुपात्र वोटरों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की विस्तार से जानकारी देगा, और उनका क्षमतावर्धन करेगा।
मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मेनका कुमारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
नव सिद्धि संकल्प न्यूज
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार

Leave a Comment

[democracy id="1"]