सौरव राजपूत जो की नेवी अधिकारी था उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी। आपस में इतना प्रेम होने के बावजूद भी मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या आखिर क्यों की।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*मेरठ में हुई एक ऐसी हत्या के रोंगटे खड़े हो जाएंगे **

 

मेरठ में हुआ हत्याकांड को लेकर हर जगह सनसनी मची हुई है। सभी की जुबान पर एक ही बात के ऐसी औरत किसी को ना दे। सौरव राजपूत जो की नेवी अधिकारी था उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी। आपस में इतना प्रेम होने के बावजूद भी मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या आखिर क्यों की। पूरी कहानी यूं है। जब दो प्यार करने वालों के बीच कोई तीसरा आ जाता है तो हाल बेहाल होना ही होता है। मुस्कान रस्तोगी अपने पति के साथ खिलवाड़ करती रही। पूनम रस्तोगी का प्रेमी जिसका नाम साहिल शुक्ला है। इन दोनों ने मिलकर सौरव राजपूत को वह बेरहमी से मार डाला। इन दोनों प्रेमी की हैवानियत देखिए इन दोनों के रोंगटे तक खड़े नहीं हुए। खुदा का भी खौफ नहीं हुआ। प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि किसी की इतनी बेरहमी से जान ले लो। सौरभ को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया। फिर चाकुओं से दिल पर वार किया गया। चाकू की वार से सौरभ की मौत हो गई और खून का बहाव होने लगा सौरभ रस्तोगी के शरीर के टुकड़े किए गए। हैवानियत देखिए । उसके बाद उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी गई। दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए। और पैरों को पीछे की ओर मोड़ दिया गया। यह इसलिए किया गया ताकि इसके शरीर के टुकड़े ड्रम में आ जाए और सारे टुकड़ों को सीमेंट के साथ ड्रम में भर दिया

साथियों आखिरकार एक पत्नी अपने पति के साथ ऐसी हैवानियत कैसे दिखा सकती है। ऐसी ऐसी घटना जब सामने आती है तो सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर देखें। और ऐसे हथियारों को कैसी सजा होनी चाहिए

अनीता सिंह NSS NEWS

Leave a Comment

[democracy id="1"]