



हरियाणा -सोनीपत के फेमस फेम डॉ गौरव शर्मा होंगे ओ के मॉडल स्कूल के मुख्य अतिथि
हरियाणा के सोनीपत जिले में जन्मे व पले बड़े- ईमानदारी व शादे जीवन की मिसाल , ग्लोबल सोशल लीग के अध्यक्ष तथा एक महान शिक्षाविद और अपने संघर्षपूर्ण जीवन में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सत्तर पर 150 से ज्यादा पुरस्कार विजेता डॉक्टर गौरव शर्मा होंगे ओके मॉडल स्कूल के वर्ष 2025 के रविवार 9 मार्च 2025 को होने वाले वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि ,जिन्होंने सोनीपत के अंदर ग्लोबल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल लैंग्वेज की शुरुआत करके छात्रों के अंदर इस भाषा के प्रति चिंगारी जगाई