अंकिता भंडारी रेप और हत्या मामला आज भी सिस्टम पर एक काला धब्बा है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंकिता भंडारी रेप और हत्या मामला आज भी सिस्टम पर एक काला धब्बा है।

एक बेटी ने गलत के आगे झुकने से इनकार किया, और उसकी कीमत जान देकर चुकाई।

अपराध के बाद सवाल उठे — सबूत क्यों मिटाए गए, बुलडोज़र क्यों चला, और रसूख़दार नामों पर चुप्पी क्यों रही?

यह सिर्फ़ एक अपराध नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की नाकामी और संवेदनहीनता का सबूत है।

जब तक सत्ता सच से भागती रहेगी, तब तक अंकिता जैसी बेटियों को इंसाफ़ नहीं मिलेगा।

यह हत्या तीन लोगों ने नहीं, सिस्टम ने मिलकर की।

क्या है आप लोगों की राय