दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद हालात अब भी संवेदनशील बने हुए हैं।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद हालात अब भी संवेदनशील बने हुए हैं। कई गलियों में बैरिकेडिंग है, रास्ते सील हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दुकानें ज़्यादातर बंद हैं और स्थानीय लोग डर व असमंजस के माहौल में घरों में रहने को मजबूर हैं।

प्रशासन हालात सामान्य होने का दावा कर रहा है, लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि इलाके में तनाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कार्रवाई ज़रूरी थी या फिर जल्दबाज़ी में हालात बिगाड़ दिए गए?

तुर्कमान गेट में शांति दिखाई जा रही है, मगर भरोसा अब भी अधूरा है।