बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश चौहान नें पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से किया नामांकन* 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रेस – विज्ञप्ति*

…………………..

 *बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश चौहान नें पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से किया नामांकन*

……………………………………….

आज दिल्ली में लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से लोकतांत्रिक पार्टी मॉडल के तहत बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश चौहान नें किया नामांकन किया, मेरी फोटो ही मेरा चुनाव चिन्ह का आहवान करते हुए चुनाव चिन्ह की जगह “मेरी फोटो” ही पर्चे में भरा । आज सादगी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश कुमार मास्टरजी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहिन्दर सिंह की मौजूदगी में उमेश चौहान नें नामांकन दाखिल किया |

 

विदित हो कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अथक प्रयासों से अब वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो भी लगने लगी है लिहाज पार्टी उम्मीदवार अपनी फोटो को ही अपना चुनाव चिन्ह लिखकर चुनाव लड़ते हैं क्योंकि उनका मानना है कि उम्मीदवार की पहचान के लिए लगाया गया चिन्ह को पार्टियों के लिए आरक्षित करना बेहद घातक साबित हो रहा है। जिसकी वजह से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था बन गई है कि उम्मीदवारों के बजाय चिन्हों का चयन होने लगा है जो लोकतंत्र के लिये बेहद नुकसान दायक है व पार्टितंत्र को बढ़ाता है।

 

भवदीय

 

सौरभ जायसवाल

(महासचिव)

9013493225, 9795956668

Leave a Comment

[democracy id="1"]