भिवानी के दाढ़ी लक्ष्मण की रहने वाली 19 साल की लड़की मनीषा को मार कर नहर के किनारे फेंका।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भिवानी के दाढ़ी लक्ष्मण की रहने वाली 19 साल की लड़की मनीषा को मार कर नहर के किनारे फेंका

बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई। भिवानी लक्ष्मण दाढ़ी की ही रहने वाली मनीषा महज जो 19 साल की थी एक शिक्षिका थी 11 अगस्त को स्कूल से जाने के बाद लापता हुई और वापस नहीं आई। 13 अगस्त की सुबह उसका शव सिंघानी नहर के पास पढ़ा मिलता है। 2 दिन से उसका शव खुले में पड़ा रहा और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। सोचने वाली बात है।
इस घटना को लेकर सारा हरियाणा और भिवानी के लोग आक्रोश में आ गए। मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए। कई पत्रकार भी सामने आए। मनीषा की पहली और दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विरोधाभास सामने आने के बाद ही। फिर वही तीसरा पोस्टमार्टम कराया गया एम्स में। बताया जा रहा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में। किसी कीटनाशक की वजह से उसकी जान गई। वहीं दूसरी तरफ सुसाइड नोट भी मिलता है। तीसरे पोस्टमॉर्टम का खुलासा पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई करेगी। हत्याकांड के 8 दिन बाद मनीषा का गुरुवार को उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।आप लोगों की क्या राय है। इस घटना को लेकर।

Leave a Comment