
धुंध में अगर वाहन चला रहे हैं तो सावधानी से चलाइए
घनी धुंध में सड़क पर दिखाई कम देती है, ऐसे में ज़रा-सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। वाहन चलाते समय स्पीड कम रखें, फॉग लाइट और लो-बीम का सही इस्तेमाल करें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
हाई-बीम का प्रयोग न करें, अचानक ब्रेक न लगाएं और ओवरटेक करने से बचें।
👉 याद रखें सुरक्षित पहुँचने की जल्दी, जान जोखिम में न डालें।
सावधानी ही सुरक्षा है।







