
*17वीं आईजेआरएफ जंप रोप नेशनल चैंपियनशिप 2025-26*
जयपुरीया बी एड कॉलेज, रांची, झारखंड में आयोजित इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के 17 राज्यों से आए लगभग 375 जंपरों ने भाग लिया है! तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का सुंदर उदाहरण पेश कर रही है।
इस प्रतियोगिता में- दिल्ली के हिमांक ने अंडर-16 स्पीड हॉप (30 सेकेंड) में स्वर्ण पदक जीता
तथा दिल्ली टीम ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता में दिल्ली ने कुल 17 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। इंद्रप्रस्थ जंप रोप एसोसिएशन के **महासचिव श्री विवेक सोनी जी ** ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जंप रोप एसोसिएशन जैसे खेल में युवाओं की रुचि लगातार बढ़ रही है। श्री विक्रम सिंह रावत जी (अध्यक्ष) इंद्रप्रस्थ जंप रोप एसोसिएशन , ने खिलाड़ियों की इस जीत पर उन्हें स्नेह तथा आशीर्वाद दिया। दिल्ली टीम के मैनेजर श्री राम जी और श्री रवि जी ने टीम कोच मुकेश जी तथा आकाश जी की सहायता से दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली से गणेश जी, रवीना जी तथा प्रियंका जी ने रेफरी की भूमिका निभाई।







