27 मार्च को होगी एसडीएम परिसर की पार्किंग, फोटोस्टेट मशीन, फ्रूट चाट स्टॉल व कैंटिन की नीलामी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

27 मार्च को होगी एसडीएम परिसर की पार्किंग, फोटोस्टेट मशीन, फ्रूट चाट स्टॉल व कैंटिन की नीलामी
गन्नौर, 18 मार्च।                 उपमंडल अधिकारी (ना.) प्रवेश कादियान ने जानकारी दी कि उपमंडल कार्यालय गन्नौर (लघु सचिवालय) के प्रांगण में कार पार्किंग, चाय की कैंटिन, फोटोस्टेट मशीन और फ्रूट चाट के ठेकों की नीलामी 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे उनकी अध्यक्षता में की जाएगी। यह ठेका 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक मान्य होगा। इसके लिए विभिन्न शर्तों की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चाय की कैंटिन के बोलीदाता को 40 हजार रुपये व कार पार्किंग के लिए भी 35 हजार रुपये तथा फोटोस्टेट मशीन के लिए 13 हजार रुपये और फ्रूट चाट के लिए 07 हजार रुपये की राशि जमानत के तौर पर जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि अधिकतम बोली देने वाले बोलीदाता को कुल बोली की 25 प्रतिशत राशि मौके पर तुरंत जमा करवानी होगी और बकाया 75 प्रतिशत राशि 15 दिन के अंदर जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि अगर 15 दिन के अंदर वह इस राशि को जमा करवाने में असफल होता है तो उसकी जमानत राशि जब्त कर दूसरे स्थान पर बोली देने वाले को ठेका अलॉट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पार्किंग फीस की वसूली के लिए ठेकेदार स्वयं जिम्मेवार होगा। नीलामी पुरानी तहसील व नये कॉम्पलैक्स की होगी। फोटो स्टेट मशीन व फ्रूट चाट स्टॉल को पहले ही निर्धारित किये गये स्थान पर चलाना होगा, उसकी किसी प्रकार का प्रसारण पूर्व अनुमति से ही हो सकेगा। स्टॉल का निर्माण स्वयं ठेकेदार करवायेगा और स्वयं कार्य करेगा वह इसे किसी दूसरे को पट्टïे पर नहीं दे सकता। इसके अलावा उसको श्रम कानूनों की पालना करनी होगी।
एसडीएम ने बताया कि चाय की कैंटीन में सभी वस्तुएं अच्छी क्वालिटी की रखनी होगी और उनकी दर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक नहीं होगी। निर्धारित दरों की सूची दुकान के अंदर व बाहर लगानी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा या किसी भी प्रकार से होने वाली हानि को ठेकेदार स्वयं वहन करेगा। इस बारे किसी भी प्रकार की छूट अथवा माफी नहीं होगी तथा कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की उल्लंघना करने पर एसडीएम द्वारा ठेका रद्द कर दिया जाएगा।
—————-

संवाददाता सुनील कुमार
सोनीपत हरियाणा

Leave a Comment

[democracy id="1"]