आखिर यह रेप केस के मामले कब खत्म होंगे उन्नाव से एक बार फिर इंसाफ की आत्मा कराह रही है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आखिर यह रेप केस के मामले कब खत्म होंगे उन्नाव से एक बार फिर इंसाफ की आत्मा कराह रही है। रेप के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिल जाती है, लेकिन पीड़िता आज भी डर के साये में जी रही है। न्याय की मांग लेकर जब पीड़िता सड़क पर उतरती है, तो सिस्टम उसकी सुरक्षा नहीं—उसकी आवाज दबाने में जुट जाता है। सवाल साफ है: क्या इस देश में अपराधी ज्यादा सुरक्षित हैं या पीड़ित?

जब दोषी को जमानत और पीड़िता को लानत मिले—तो समझ लीजिए, ये सिर्फ रेप नहीं… सिस्टम का रेप है

अनीता सिंह