
🚨 BREAKING NEWS 🚨
सत्य की जीत… झूठ की हार!
देश की सर्वोच्च अदालत ने आज वो कर दिखाया, जो लोकतंत्र में न्याय की पहचान है।
उन्नाव रेप केस में
कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा
देश की बेटियों के दर्द पर कोई समझौता नहीं होगा।
यह फैसला सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ नहीं,
यह फैसला है उस सोच के खिलाफ
जो सत्ता, रसूख और पैसे के दम पर
इंसाफ को कुचल देना चाहती है।
आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ संदेश दे दिया
बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में अपराधी का कोई विशेषाधिकार नहीं।
पीड़िता की आवाज़, आरोपी की ताकत से बड़ी है।
जो लोग सत्ता की ढाल बनाकर
अपराधियों को बचाने निकले थे,
आज उन्हें आईना दिखा दिया गया है।
🔥 आज फिर साबित हुआ—
कानून अंधा नहीं,
और न्याय बिकाऊ नहीं
👉 जब अदालत जागती है, तब दरिंदों की ज़मानत नहीं 👉सज़ा तय होती है!
पत्रकार अनीता सिंह








