संवादाता :- संदीप विश्वकर्मा
दो दिवसीय “तरंग कला एवं खेल महोत्सव-2024” का आयोजन
बिहार/लखीसराय :- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दो दिवसीय “तरंग कला एवं खेल महोत्सव का आयोजन अपने प्रशिक्षण संस्थान मे किया गया। 13 व 14 मार्च तक होने वाले तरंग उत्सव में जिले के प्राथमिक विधालय व मध्य विधालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के तमाम खिलाड़ियों ने भाग लिया।
स्कूलों में कक्षा 3 से 8 वीं तक के बच्चों का सांस्कृतिक व मानसिक विकास को लेकर तरंग कला एवं खेल महोत्सव 2024 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लैब विद्यालयों को दो दिनों का आयोजन का निमंत्रण दिया गया,प्रथम दिन खेल एवं दूसरे दिन विजेताओं को सम्मानित किया गया । विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 13 व 14 मार्च को डायट लखीसराय मे प्रतियोगिता आयोजित की गई। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार संस्थान के व्यख्याता विश्वजीत सिंह व राजीव रंजन ने पुरे महोत्सव का कमान संभाले । पुरे महोत्सव डायट लखीसराय के प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी के निरीक्षण मे हो रहा हैं।
मोहत्सव के चीफ गेस्ट “जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विमलेश कुमार चौधरी” हैं
प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने टॉस उछाल के खेल की सुरुवात की।
कक्षा तीन व पांच तक के बच्चों की प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में होगी। जिसमे खेल इस प्रकार हैं बैडमिंटन , शतरंज, कैरम, नृत्य, गायन व नाटक, ऊँची कूद, स्थानिये खेल चित्रकला,आदि खेल हैं.
इसी तरह सीनियर वर्ग में 6 से 8वीं कक्षा के बच्चे भाग लेंगे। जिसके खेल, दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद,कब्बडी, बैडमिंटन,शतरंज, कैरम, फुटबाल, बॉलीबॉल, नृत्य, गायन, नाटक, व चित्रकला, मूर्तिकला, कविता लेखन, निबंध लेखन, स्थानिये लोक एवं शिल्पकला, रंगोली और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता हैं।
कला जजमेंट टीम – व्यख्याता सुश्री स्मृति राज, प्रगति पल्ल्वी व डॉ मनीषा प्रसाद (डायट लखीसराय) आशना सिन्हा
खेल जजमेंट टीम मे- जे बी सिंह- +2हाई स्कूल मानिकपुर, सिद्धांत कुमार-राजकीय उच्च विधालय हलसी, सुमन कुमार-उच्च माध्यमिक विधालय-महिसोना, सुशील उच्च माध्यमिक विधालय-खावा
एवं :- प्रशिक्षु – मनीष कुमार शर्मा,कन्हैया कुमार, रोशन किशोर, शिवम , अनिल कुमार, विश्वनाथ कुमार, अभिराम कुमार, राजन कुमार, बृजमोहन कुमार, प्यारेलाल, सोनू कुमार, निशांत कुमार,प्रदीप निरंजन रंजीत कुमार, जयनारायम कुमार, शिवम् कुमार,संदीप कुo विश्वकर्मा,प्रवीण कुमार, बिजय, अशरफ भारती, तन्नू ,सुबोर्ना,आदि महोत्सव की व्यवस्था मे तत्पर रहे।