संवादाता :- संदीप विश्वकर्मा
“तरंग महोत्सव ” में छात्र-छात्राओं का जलवा
बिहार / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग कला एवं खेल महोत्सव का समापन किया गया इस दौरान कुल 14 विद्यालय के छात्र छात्राओं में विभिन्न कला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान के प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सम्मान समारोह आयोजित करता संस्थान के मुख्य व्याख्याता विश्वजीत सिंह व राजीव रंजन, राजेश कुमार मो वासिक, रविन्द्र कुमार, प्रगति प्रलवी, मधुमिता, डॉ मनीषा प्रसाद, सुषमा कुमारी, सुश्री स्मृति राज,आदि के द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
तरंग कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों मे कब्बडी( गर्ल ) प्रीतियोगिता महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय,लखीसराय, से लक्ष्मी , जागृति , मुक्ता , वैष्णवी , लक्ष्मी , विनीता भारती, ने टीम को प्रथम स्थान प्राप्त कराया । वहीं कैरम बोर्ड मे मध्य विधालय गड़ी विसनपुर से विनीता कुमारी (6-8),P B मध्य विद्यालय से करण कुमार, U M S किशनपुर से नैनसी कुमारी (3-5), मध्य विधालय गड़ी विसनपुर से अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चेस बोर्ड गेम मे U M S किशनपुर से प्रमजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।नृत्य प्रतियोगिता मे महिला विद्या मंदिर से राधिका कुमारी (6-8) व मुस्कान कुमारी (3-5)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के संचालक के मार्गदर्शन से प्रशिक्षु गण :- मनीष कुमार शर्मा,कन्हैया कुमार, रोशन किशोर, शिवम , अनिल कुमार, विश्वनाथ कुमार, अभिराम कुमार, राजन कुमार, बृजमोहन कुमार, प्यारेलाल,सोनू कुमार, निशांत कुमार,प्रदीप निरंजन रंजीत कुमार, जयनारायम कुमार, शिवम् कुमार,संदीप कुo विश्वकर्मा,प्रवीण कुमार, बिजय, अशरफ भारती, तन्नू ,शुभिका , महजबीन , प्रदीप कुमार निरंजन , सुबोध कुमार , हर्षित कुमार , मोहन कुमार , राकेश कुमार,आदि कार्यक्रम की व्यवस्था मे रहे।