ब्रेकिंग न्यूज।
जिला डेस्क।
22 मार्च को उल्लास के माहौल में मनेगा बिहार का अवतरण दिवस।
डीडीसी सुमित कुमार की
अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें बिहार के अवतरण दिवस को उल्लास और उमंग के माहौल में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
डीडीसी ने कहा कि 22 मार्च 1912 को बंगाल से पृथक होकर बिहार का नए राज्य के रूप में अभ्युदय हुआ था। सरकार के निर्देश पर हर साल इस दिवस को राज्य के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर बिहार राज्य के जन्म दिन से संबंधित मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रभातफेरी से होगी। इसमें स्कूली बच्चे शामिल होंगे। अवतार दिवस को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय और स्कूली कलाकार हिस्सा लेंगे और अवतार दिवस को यादगार बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी संबंधित अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए स्थापना दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई और रंग-रोगन कराकर इसे सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित कराएं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे जबकि भवन निर्माण विभाग रंग-रोगन का कार्य करेगा। डीडीसी ने समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन , जिला पंचायत राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार , समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित थे।
नव सिद्धि संकल्प न्यूज
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार