ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानपुर
प्रियल राज यूटोबर जो दुनिया पर राज करना चाहती हैं
ख़बर है सुलतानपुर दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बधौली,जो अपनी एक पहचान बनाने के लिए बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिनका नाम प्रियल राज पुत्री लालजी दोस्तपुर बधौली के रहने वाली है। प्रियल 12वी क्लास में बहुत अच्छा नम्बर फस्ट वीजन से अपने माता पिता का नाम रोशन की है। और प्रियल से बड़ी बहन सरला जो मीडिया में काम कर रही है, ये भी अपने विद्यालय में अच्छा नंबर ला कर माता पिता का नाम रोशन की है। प्रियल बचपन से शौक था यूटोबर बनने का , और आज priyalraj 60 चैनल से डांस करके दुनिया पर राज करना चाहती हैं। प्रियल राज पढ़ने में भी बहुत तेज है आज प्रियल राज का नाम दुनिया भर में फैल चुका है। प्रियल राज के चैनल priyalraj 60 को लाइक शेयर करें subscribe करे।