👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रेस नोट*
*थाना कांधला पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाईकिल व 01 स्कूटी बरामदः-*
आज दिनांक 22.05.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 वाहन चोरो को चोरी की 03 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर थाना कांधला क्षेत्र व मोटर साईकिल होण्डा साईन, मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर तथा स्कूटी थाना कोतवाली शामली क्षेत्र से चोरी की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.बिलाल पुत्र अखलाक निवासी मौहल्ला आलखुर्द थाना कैराना जनपद शामली ।
2.नावेद पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला खैल कलां थाना कैराना जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस नं0 MBLHAR082HHL11808 (थाना कांधला से सम्बन्धित)
2.चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर चैसिस नं0 MBLJAW094K9L00545 (थाना कोतवाली शामली से सम्बन्धित)
3.चोरी की मोटर साईकिल होण्डा साईन चैसिस नं0 ME4JC651GF7155836 (थाना कोतवाली शामली से सम्बन्धित)
4.चोरी की होण्डा एक्टिवा स्कूटी चैसिस नं0 ME4JF082H68336571 (थाना कोतवाली शामली से सम्बन्धित)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त बिलाल उपरोक्तः-*
1.मु0अ0सं0 156/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 158/2024 धारा 411/414/420/468 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं0 271/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 280/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नावेद उपरोक्तः-*
1.मु0अ0सं0 156/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 158/2024 धारा 411/414/420/468 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं0 271/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 280/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.श्री सूबे सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला जनपद शामली ।
2.व0उ0नि0 श्री संदीप यादव थाना कांधला जनपद शामली ।
3.उ0नि0 श्री मुकेश दिनकर थाना कांधला जनपद शामली ।
4.है0का0 मोतीलाल थाना कांधला जनपद शामली ।
5.है0का0 अंकुर चौधरी थाना कांधला जनपद शामली ।

*SOCIAL MEDIA CELL SHAMLI*

Leave a Comment

[democracy id="1"]