आजाद युवा संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं शिक्षिका ममता चौहान ने बताया की आजाद युवा संगठन की तरफ से खेल प्रतियोगिता के तीसरे चरण राजस्थान मैं वह 4 चरण का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रदीप कुमार करेंगे lइससे पहले आजाद युवा संगठन द्वारा खेल प्रतियोगिता का पहला चरण रेवाड़ी में आयोजित हुआ था और दूसरा चरण उत्तराखंड में संपन्न हुआ lराष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता चौहान ने बताया खेल का मुख्य आकर्षण किट बॉक्सिंग, रेसिंग1600 मीटर (हाफ मैराथन) कबड्डी कुश्ती होगाl शिक्षिका ममता चौहान ने आगे कहा खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है यह हमें स्वस्थ रखने और दिमाग की क्षमता को विकसित करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने ,संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है और इस से खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सहिष्णुता र्और साहस का विकास होता है सामूहिक सद्भाव और भाईचारा की भावना बढ़ती है शिक्षिका ममता चौहान ने बताया समय-समय पर ऐसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे संगठन द्वारा होता ही रहता है जिससे हमारे देश में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा मिले और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेl और भविष्य में हमारे देश का नाम ऊंचा करें l इस प्रकार ममता चौहान ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीl
जय हिंद जय भारत🙏 अनीता सिंह की खास रिपोर्ट