आज श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय केवटली पट्टी प्रतापगढ़ में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 364 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया गया , जिसमे मुख्यातिथि रहें माननीय राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जी ( पूर्व कैबिनेट मंत्री उ. प्र. शासन अति विशिष्ठ अतिथि रहें श्री कमलाकांत यादव जी ( ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा) , विशिष्ट अतिथि श्री संतोष सिंह जी ( S.O. आसपुर देवसरा) जी, प्रबंधक श्री राम लवट यादव जी , नोडल अधिकारी डॉ. राम शिरोमणि यादव जी उपस्थित रहें !!प्रतापगढ़ जिले के दाउदपुर कॉलेज में बच्चों को मिला स्मार्टफोन कॉलेज में आए विधायक मोती सिंह